Giridih news.राष्ट्रीय मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के झारखंड प्रदेश महासचिवनौ नोशाद अहमद चांद की पुत्री सुफिया नौशाद 18 साल की हो गई इस शुभ अवसर पर इस ठंड के मौसम में शहर के गरीबों में कंबल और बिरयानी वितरण किया
प्रदेश महासचिव नौशाद अहमद चांद ने कहा सालगिरह होने के उपलक्ष में लोग सिर्फ केक ही ना काटे दुनिया में सबसे बड़ी ताकत गरीबों की दुआ से मिलती है इसलिए इस मौके पर गरीबों को कुछ ना कुछ दिया करें गरीबों की दुआ से ही इंसान तरक्की करता है मेरी आप सभी से निवेदन है की हर खुशी के मौके पर गरीबों पर ध्यान रखा करें इससे गरीबों का कुछ भला हो जाएगा यही सही मानव का धर्म होगा
हम हिंदुस्तानियों को अंग्रेजों की परंपरा को खत्म करना है और हिंदुस्तान की परंपरा को चालू रखना है यही हमारे हिंदुस्तान की खूबसूरती है और हमेशा रहेगी