Giridih news.मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक/बालिका)प्रतियोगिता वित्तीय वर्ष 2023-24का आगाज गुरूवार को जमुआ प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पोबी के ग्राम शानडीह के सदाबहार खेल मैदान मे किया गया. मुख्य अतिथि बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव प्रंखड़ विकास पदाधिकारी कमलेन्द्र कुमार सिन्हा संयुक्त रूप से फीता काट कर और बॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया गया।बीस सूत्री सदस्य सचिनानंद सिंह,उप प्रमुख रबूल हसन रबानी,पीएलवी सुबोध कुमार साव,नोडल पदाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जमुआ के राजेश कुमार,बसंत कुमार,मिथलेश कुमार,आयोजनकर्ता प्रखंड नाजिर सोनू कुमार भदानी के उपस्तिथि में राष्ट्रगान् गा कर मैच आररम्भ किया गया.उद्घाटन मैच बलगो पंचायत और केंदुवा पंचायत के टीम के बीच खेला गया. जिसमे केंदुवा पंचयात एक गोल से विजय हुआ। निर्णायक के रूप मे विनय राय,सुजीत सिंह,मोजाहिद अंसारी ने अपनी भूमिका निभाया। कमटेटरी सोनू मोदी,और चांद रशीद ने मैच का आँखो देखा हाल बताया. उक्त अवसर पर मेढोचपरखो पंचायत मुखिया मनोज हजारा,बलगो पंचायत समिति सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.