ncc giridihncc giridih

Giridih News : गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के बहुउद्देशीय भवन में रविवार को एनसीसी डे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बेंगाबाद थाना इंस्पेक्टर ममता कुमारी और कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार उपस्थित हुए। दोनों अतिथियों का स्वागत एनसीसी की सीटीओ प्रोफेसर विनीता कुमारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने एनसीसी का झंडा फहराया जिसके बाद एनसीसी गीत गाया गया।
इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया।
देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत से माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा। कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इस बार गर्ल्स कैडेट्स भी इसमें शामिल हुईं। दरअसल इस बार गिरिडीह कॉलेज में एनसीसी में लड़कियों ने भी ए़डमिशन लिया है. इससे पहले गिरिडीह कॉलेज में एनसीसी में लड़कियों के लिए सीट नहीं होती थी.
कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया।
मौके पर सीनियर अंडर ऑफिसर अनीश कुमार, अंडर ऑफिसर निवास सचिन, एक्स सीनियर अंडर ऑफिसर मनीष तिवारी, आकर्षण कुमार, शिवम, राहुल अमरदीप समेत अन्य कैडेट्स मौजूद थे।

नवंबर की आखिरी रविवार को ही क्यों मनाया जाता है एनसीसी दिवस

हर साल नवंबर महीने की आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है. दरअसल भारत में 15 जुलाई 1948 को 1948 के राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम द्वारा गठित किया गया था.
भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नवंबर 1948 के आखिरी रविवार को दिल्ली में पहली NCC इकाई के गठन के समारोह की अध्यक्षता की थी. NCC का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” है.
15 जुलाई 1948 को UOTC यानी यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर को एनसीसी में तब्दील किया गया था. लेकिन साल 1947 में नवंबर की आखिरी रविवार को इसकी इकाई का गठन किया गया था. इसलिए हर साल नवंबर की आखिरी रविवार को एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post