गिरिडीह:साई धाम,बरमसिया में नवनिर्मित मनमोहक वृंदा बाग एवं ओपन जिम का विधिवत उद्घाटन रविवार को 1 बजे साई धाम के संस्थापक डी चंद्र किरण रेड्डी जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें साई धाम के सेवादार एवं अनेकों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। इस बाग में तुलसी के पौधे, भगवान श्रीकृष्ण के कालिया नाग का दहन लीला, नाग कन्याओं के साथ, भारतवर्ष के विभिन्न ऋषियों में से भगवान परशुराम, गुरु वसिष्ठ, ऋषि विश्वामित्र, अनेकों पूजनीय वृक्ष जिसमें बरगद, आंवला, पारिजात, नीम आदि दर्शाया गया है। इसके अतिरिक्त ओपन जिम में पूरे शरीर के सभी अंगों को स्वस्थ रखने के लिए अलग अलग प्रकार के व्यायाम के मशीन लगाया गया है। डी चंद्र किरण रेड्डी ने बताया कि यहां स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं वृंदावन का मनमोहक दृश्य लोगों को यही देखने को मिलेगा। उन्होंने गिरिडीह वासियों से इस मनमोहक दृश्य का लुप्त उठाने की अपील की है।