झारखंड:- हज़ारीबाग़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सुबह तकरीबन 6 बजे गोरहर थाने के पास वैशाली बस बहुत ही बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बस में सवार सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही चार से पांच लोगों के दबे होने की भी खबर सामने आ रही है। बताया गया कि भीषण बस हादसे में मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की बताई जा रही है। वहीं 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि, विशाल नामक यह बस (WB76A 1548)कोलकाता से बिहार जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बरही एसडीपीओ और गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मौके पर राहत कार्य जारी है। बरही एसडीपीओ अजीत विमल ने बताया कि हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। सिक्स लाइन सड़क निर्माण के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post