गिरिडीहः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास गुरुवार को एक किशोर का शव बरामद किया गया है. मृत किशोर का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. साथ ही शरीर पर चोट के कई निशान हैं. ऐसे में पत्थर से कूचकर किशोर की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई.

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मृत किशोर का चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है. ऐसे में प्रथम दृष्टया पत्थर से कुचलकर किशोर की हत्या करने का मामला प्रतीत होता है. किशोर की हत्या कर शव को उसरी नदी के ठीक ऊपर ट्रैक्टर के चलने से बने गड्ढे के अंदर छिपाया गया था.

थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के पास काफी देर तक छानबीन के दौरान एक स्थान पर किसी का जूता नजर आया. साथ ही वहां काफी सारा पत्थर रखा हुआ था. जब पत्थर को हटाया गया तो अंदर शव मिला. मृतक ने काला रंग का फूल पैंट और गुलाबी रंग का शर्ट के साथ टीशर्ट पहन रखा था. मृतक की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो स पुलिस मामले की जांच कर रही है.मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि संभवतः दो दिन पूर्व ही किशोर की हत्या कर दी गई है. चूंकि इलाका जंगली है और यहां पर अमूमन लोग आते नहीं है इस कारण लोगों को पता नहीं चल सका. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. साथ ही अलग-अलग टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post