झारखंड :– जामताड़ा जिले से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. कर्माटांड़ प्रखंड के एक गांव में गुरुवार को एक दुखद हादसा हो गया. मां के सामने दो छोटे-छोटे बच्चे जान गवां बैठे. पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. यह घटना कठबरारी गांव की है.

कैसे हुई यह दुखद घटना

सुभाष मंडल के दो बच्चे अपनी मां के साथ तालाब गए हुए थे. मां सविता देवी दोनों बच्चों के साथ गई हुई थी. वह कपड़ा धोने में व्यस्त हो गई. इसी बीच दोनों बच्चे पानी में उतर गए थे जिसका ध्यान उसकी मां को नहीं रहा. जब दोनों बच्चे डूब गए और तालाब में तैरते हुए नजर आए तब कुछ गांव वाले देख कर हल्ला करने लगे. मां सविता देवी को पता ही नहीं चला कि कब उसके दोनों बच्चे जिनमें एक पुत्री थी, पानी में चले गए हैं. पानी में जाने के थोड़ी ही देर के बाद दोनों बच्चों की मौत हो गई. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण तालाब किनारे पहुंच, फिर बच्चों के शव को निकाला गया. कर्माटांड़ थाना की पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो फिर वह घटना स्थल पहुंची. तालाब में डूब कर मरने वाले बच्चे सोनू कुमार की उम्र 3 साल और लड़की सरस्वती देवी की उम साल थी. परिजनों का रो-रो कर हाल  हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post