लातेहार : लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच सोमवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मुठभेड़ के बाद उग्रवादी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद किए हैं.

पुलिस द्वारा गठित टीम उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी चला रही है

लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सिकित- बंदुआ गांव के बीच जंगली इलाके में कुछ उग्रवादी डेरा जमाए हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ग↑ कर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी का गई.

संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है

इधर, जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.इस बीच, जब पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ हथियार मिलने की भी सूचना है. बताया जाता है कि उग्रवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post