बेंगाबाद:- मछली मारने के क्रम में एक पुलिया ध्वस्त हो जाने से बेंगाबाद के हरिजन टोला के एक युवक की उसमें दबकर गुरुवार को 12 बजे मौत हो गई। बताया जाता है कि बेंगाबाद हरिजन टोला निवासी गोकुल गोस्वामी के 28 वर्षीय पुत्र करन कुमार गोस्वामी गुरुवार को अपने घर से मछली मारने के लिए निकला था। घर से महज कुछ ही दूरी पर एक पुलिया के अंदर डोभा में मछली मार रहा था । एकाएक पुलिया ध्वस्त हो गया। जिससे युवक पुलिया के नीचे दब गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि घटना होते ही आसपास के लोग दौड़कर आए काफी मशक्कत के बावजूद उन्हें पुलिया से निकाला गया। आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया