तिसरी:- चंदोरी गांव में शराब बेचने से मना करने के मामले में पति-पत्नी के साथ मारपीट की गई। गुरुवार को 3 बजे दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई सुरेश दास और उनकी पत्नी रुकमणी देवी बुरी तरह घायल हो गया।दोनो पति पत्नी की प्राथमिक उपचार तिसरी सामुदायिक अस्पताल में डाक्टर ज्ञानेंद्र कुमार और स्वास्थ्य कर्मी चंदन कुमार ने की। बाद में बेहतर इलाज हेतु दोनो को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल रुकमणी देवी ने बताया की इनका देवर टहलु दास और उसकी पत्नी द्रोपति देवी घर में देशी शराब बेचते है।घर में बेचने से मना किया था। मना करने से टहलू दास,उसकी पत्नी और पुत्र ने मिलकर इसके पति सुरेश दास को पीटने लगा बचाने गई तो मुझे भी जमकर पीट दिया। कुल्हाड़ी से माथा में मारने से फट गया और मेरा दांत टूट गया। शरीर में चोट लगी है।अस्पताल के आई घायल सुरेश दास की मां छोटनी देवी ने बताई की इनका बेटा टहलु के पत्नी शराब बेचने से मना करने ओर थाना में शिकायत करने के बाद बड़े बेटा पर क्रोधित हो गया और मारने पीटने और काटने की धमकी देने लगा।जिसके बाद उनलोगो में हिंसक झड़प हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post