गिरिडीह:- हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर गुरुवार को 12 बजे गिरिडीह के नया परिषदन भवन पहुंचे।यहां पुलिस टीम ने डीआईजी को सलामी दी। मौके पर एसपी डॉक्टर विमल कुमार भी मौजूद थे। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पहले अग्नि शमन कार्यालय का निरीक्षण किया। हालाकि निरीक्षण सिर्फ 15 मिनट का रहा। और इसी 15 मिनट में डीआईजी और एसपी ने वहा खड़ी अग्नि शमन की गाड़ियों के हालत को देखा और उनके पास आग लगने के दौरान त्वरित राहत पाने को लेकर क्या ठोस उपाय और उनसे निपटने के उपकरण मौजूद हैं। वहां गाड़ियों के हालत देखने के बाद डीआईजी ने कुछ निर्देश दिए। उसके बाद दोनों अधिकारी सिविल कोर्ट पहुंचे। इस दौरान डीआईजी ने सबसे पहले गेट नंबर एक का जायजा लिया। जहा से न्यायिक अधिकारीयों का आना जाना होता है। सीसीटीवी कैमरे को देखा। डीआईजी ने मेजर सन्नी कुमार से जानकारी ली. इसके बाद डीआईजी और एसपी दोनो गेट नंबर 2 में गए, डीआईजी ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। वहीं डीआईजी और एसपी ने कोर्ट हजाट का भी हाल देखा। तो हाजत का हाल भी गुस्सा भड़काने वाला ही था। दोनो अधिकारी इस बीच पुराने समाहरणालय के भवन में संचालित अभियोजन सेंटर को भी देखा, और वहा के व्यस्था को देखा। इस दौरान थानों से आने वाले केस डायरी और चार्जशीट कि पूरी जानकारी ली। मौक़े पर प्रशासनिक अधिकारी व न्यायालय कर्मी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Random Post