रोटरी क्लब गिरिडीह कपल ने गुरुवार को नवजीवन नर्सिंग होम की मदद से निर्मला गर्ल्स हाई स्कूल महेशमुंडा में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान आयोजित किया। इस पहल के तहत 312 कन्या बच्चों को मुफ्त में टीका लगाया गया। रोटरी क्लब ने इस परियोजना को अन्य स्कूलों में भी आगे बढ़ाने की योजना बनाई है, ताकि और अधिक लड़कियों को इस गंभीर बीमारी से बचाव मिल सके।

इस अभियान को रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ गौरिसरिया, सचिव रोटेरियन सिद्धार्थ जैन, परियोजना की चेयरपर्सन रोटेरियन स्वाती बगाड़िया के साथ-साथ अन्य क्लब के सदस्य रोटेरियन आशिका जैन, रोटेरियन रश्मि सलूजा, रोटेरियन तरनजीत सलूजा, रोटेरियन अविषेक बगाड़िया, रोटेरियन समीर सरोगी, रोटेरियन जोराबर सिंह सलूजा, रोटेरियन रमणप्रीत सलूजा, रोटेरियन नम्रता सरोगी, रोटेरियन शालू जैन, रोटेरियन विकास जैन, रोटेरियन गुरविंदर सिंह सलूजा, रोटेरियन शीतल गौरिसरिया और रोटेरियन दिव्या अग्रवाल ने सम्पन्न किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *