गिरिडीह:टुंडी रोड से लगे वाटरफॉल में डूबने से धनबाद के एक युवक की मौत हो गई। रविवार रात युवक के शव को वॉटर फॉल से सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि गिरिडीह के एफसीआई गोदाम में काम करने वाले मनीष, साहिल और ध्रुव रविवार को घूमने के लिए वॉटरफॉल आए हुए थे। इस दौरान ध्रुव कुमार और साहिल गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। इस दौरान एक युवक साहिल को लोगों की मदद से बचा लिया गया। लेकिन ध्रुव गहरे पानी मे चला गया। 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसके सर को वॉटरफॉल से निकल गया।सभी युवक धनबाद के भूली के रहने वाले है और गिरिडीह के एफसीआई गोदाम में काम करते है। वहीं सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।