देवघर। राष्ट्रपति के प्रस्तावित देवघर दौरे को लेकर जिला प्रशासन सतर्क mode में आ गया है। शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर, एम्स व देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की.

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य सुनिश्चित करें.

बाबा मंदिर परिसर में उपायुक्त ने सुरक्षा घेराबंदी, श्रद्धालुओं की आवाजाही और आपात स्थिति में निकासी व्यवस्था का विशेष तौर पर जायजा लिया. वहीं एम्स में मरीजों की सुविधा व आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.

एयरपोर्ट पर डीसी ने आगमन व प्रस्थान की तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने साफ कहा कि सभी स्थानों पर साफ-सफाई, समयबद्ध व्यवस्था और तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.निरीक्षण के दौरान एसडीओ, एसडीपीओ, नगर थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *