गिरिडीह : जिले के छोटकी खरगडीहा गांव की बेटी साक्षी गुप्ता ने इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 में 473 अंक प्राप्त कर जिले में पहला और राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है। साक्षी की इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर है।
साक्षी उत्क्रमित उच्च विद्यालय, छोटकी खरगडीहा की छात्रा है। रिजल्ट जारी होते ही घर पर बधाइयों का तांता लग गया। गांव वालों ने मिठाई बांटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। शिक्षक और ग्रामीणों ने भी साक्षी को गले लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
साक्षी के पिता एक व्यवसायी हैं। उन्होंने बताया कि साक्षी शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही है। वह कठिन परिश्रम और लगन से पढ़ाई करती रही है। साक्षी का सपना है कि वह देश सेवा करे और अपने गांव और परिवार का नाम रोशन करे।
गांव के लोगों ने कहा कि साक्षी ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर मिलना चाहिए। साक्षी की सफलता से न सिर्फ गांव की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित होगा।