गिरिडीह : झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह के नये परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने या किसी बड़े फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है. श्री मरांडी ने दावा किया कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि किसी भी वक्त उनके खिलाफ साजिश को अंजाम दिया जा सकता है.

उन्होंने सीधे तौर पर राज्य सरकार और उसके चहेते अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा सकती है या उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना करवा सकती है.

गरीबों की आवाज उठाने की सजा दी जा रही है : मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा, “मैं बीते कई दिनों से झारखंड के गरीबों, वंचितों और शोषितों की आवाज बनकर सरकार और भ्रष्ट अधिकारियों की पोल खोल रहा हूं. जेएसएससी व सीजीएल परीक्षा घोटाला हो, बालू-पत्थर-जमीन माफिया का मामला हो, शराब घोटाला हो या कोयले का अवैध खनन – मैंने हर मोर्चे पर हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.”

उन्होंने कहा कि इन्हीं वजहों से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है ताकि वे चुप हो जाएं और सरकार के खिलाफ आवाज न उठा सकें.

भाजपा नेताओं की उपस्थिति में किया खुलासा

प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगायच, कामेश्वर पासवान, हरबिंदर सिंह बग्गा, मनोज संघई और संगीता सेठ समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सभी ने मरांडी के साथ एकजुटता जताते हुए सरकार की नीतियों की आलोचना की.

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर उनके या उनके परिजनों के साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और उसके संरक्षण में काम कर रहे अफसरों की होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *