देवघर। श्रावणी मेले को लेकर विद्युत विभाग की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं. श्रद्धालुओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है. रविवार को विभागीय अधिकारियों की टीम ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर, शिवगंगा, खजुरिया गेट, कांवरिया पथ और दुम्मा बॉर्डर का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कई जगहों पर अब भी नंगे तार लगे हैं, जिसे लेकर अधिकारियों ने ल्यूमिनो एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि शीघ्रता से नंगे तारों को केबल तारों से बदला जाए. अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विभाग द्वारा 33 केवी और 11 केवी फीडर लाइनों के नीचे पेड़ों की छंटाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए। वहीं, पुराने ट्रांसफॉर्मर व ब्रेकर की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। जर्जर सेवा तारों को बदला जा रहा है और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को भी गति दी जा रही है.

विभाग ने दावा किया है कि मेले के पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता है कि श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली मिलती रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *