पीरटांड़:- प्रखण्ड सभागार पीरटांड़ में शनिवार को 11 बजे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें जानकारी दी गई कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर को बूथ पर 0 से-5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। तथा 9 एवं 10 दिसंबर को सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस बैठक में अंचल अधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पीरटांड़, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीरटांड़, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की BPM,महिला पर्यवेक्षिका, WHO एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।