PUBLIC REPUBLIC NEWS

बरगंडा स्थित निर्माणाधीन पुराना उसरी पुल पर काम करने के दौरान एक व्यक्ति पुल से नीचे गिर कर घायल हो गया।

Giridih news.शहर के बरगंडा स्थित निर्माणाधीन पुराना उसरी पुल पर काम करने एक व्यक्ति मंगलवार को पुल से नीचे गिर गया।जिससे वह घायल हो गया।तुरंत ही घायल अवस्था में इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इसका इलाज चल रहा है। बताया गया सतबरवा पालमो का रहने वाला 30 वर्षीय बच्चन यादव निर्माणाधीन पुराना पुल में पिलर निर्माण में काम कर रहा था।इसी दौरान अचानक यह नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा कि बिना किसी सुरक्षा उपाय के पुराना पुल में निर्माण कार्य चल रहा है।इसी वजह से यह हादसा हुआ।

Exit mobile version