PUBLIC REPUBLIC NEWS

जिम जा रहे युवक की मौत की सड़क दुर्घटना में हो गई वही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

Giridih news.बेंगाबाद – गिरिडीह एनएच पथ पर गुरूवार की सुबह दुधीटांड के पास ट्रक और बाइक के बीच हुई आमने सामने टक्कर में बाइक सवार पाच्चु रजक के 17 वर्षीय पुत्र दीपक रजक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि रातडीह के शिवशंकर मंडल और बडकीटांड के रंजित यादव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण एंव घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बेंगाबाद आदर्श नगर पांडेय बागी का रहने वाला था। मृतक कुआंरा था और नौंवीं कक्षा का छात्र था।

सुबह के छह बजे रफ्तार की कहर में गई स्कूली छात्र की जान।

बेंगाबाद आदर्श नगर पांडेय बागी के दीपक रजक, रातडीह के शिवशंकर मंडल और बडकीटांड के रंजित यादव तीनों एक बाइक से सुबह के छह बजे कर्णपुर जिम घर अभ्यास करने जा रहा था। नावासारी टोल के पहले दुधीटांड के पास गिरिडीह से बेंगाबाद की और जा रही ट्रक और बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में दीपक रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उक्त दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि शिवशंकर मंडल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह से रेफर कर दिया है। जबकि रंजित यादव को मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। दीपक रजक बाइक चला रहा था। किशोर की मौत की घटना से मुहल्ला में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों के चित्कार से वहां का माहौल गमगीन बना हुआ था। बेंगाबाद पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव ने दीपक रजक की मौत की घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है।

Exit mobile version