PUBLIC REPUBLIC NEWS

बकरीद को लेकर गिरिडीह में प्रशासन मुस्तैद, शांति-सौहार्द के लिए निकाला फ्लैग मार्च

गिरिडीह। बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार शाम जिला प्रशासन की ओर से शांति एवं सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च की अगुवाई उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने की. इस दौरान एसडीएम श्रीकांत यशवंत, एएसपी सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जितवाहन उरांव सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

फ्लैग मार्च बड़ा चौक से शुरू होकर मुस्लिम बाजार, कालीबाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए पचंबा थाना तक पहुंचा. इस दौरान लोगों को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का संदेश दिया गया.

डीसी रामनिवास यादव ने आमजन से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें या अफवाहें न फैलाने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें.

वहीं, एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक की जा चुकी है और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Exit mobile version