PUBLIC REPUBLIC NEWS

फिर टूटा सपना: पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रीति जिंटा का बड़ा फैसला, 8 खिलाड़ी होंगे बाहर

भारत:अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. एक बार फिर खिताब हाथ से फिसलता देख टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा बेहद नाराज़ नजर आईं.

सूत्रों के अनुसार, प्रीति ने सीजन खत्म होते ही 8 खिलाड़ियों को रिलीज़ करने का मन बना लिया है. इस सूची में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, काइल जेमीसन, यश ठाकुर, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, मिचेल ओवन और विष्णु विनोद जैसे नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि खराब प्रदर्शन और मौकों का फायदा न उठा पाने के चलते यह सख्त निर्णय लिया गया है.

पंजाब अब आने वाले सीजन के लिए नए खिलाड़ियों के साथ संतुलित संयोजन बनाने की दिशा में तैयारी कर रही है. 2014 के बाद एक बार फिर खिताब के करीब पहुंचकर खाली हाथ लौटना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है. प्रीति जिंटा के इस निर्णय ने साफ कर दिया है कि अगले सीजन में पंजाब किंग्स नई रणनीति और नए जोश के साथ मैदान में उतरेगी.

Exit mobile version