गिरिडीह: विधानसभा चुनाव मतदान समाप्ति के उपरांत बुधवार देर रात्रि 2 बजे डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ बिमल कुमार ने बोडो स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा वार सभी स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन किया और सुरक्षित तरीके से रखे हुए ईवीएम मशीन की जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संबंधित विधानसभा के लिए बनाये गये काउंटर में सामग्री रिसीव की जानकारी ली। मौके पर मौजूद दंडाधिकारियों और अधिकारियों को सजगता और चौकसी के साथ हमेशा की तरह कर्तव्य निर्वहन का निर्देश दिया। साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दिन पूरी टीम सक्रियता के साथ कार्य करेंगे।
विधानसभा चुनाव मतदान समाप्ति के उपरांत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ बिमल कुमार ने बोडो स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।
