Giridih news.गिरिडीह के मुख्य रेलवे स्टेशन गिरिडीह मधुपुर रेलखंड के झरियागादी सिगनल के समीप शुक्रवार की सुबह 60 वर्षीय रामेश्वर दास का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के राजेंद्र नगर का रहने वाला था. और सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आया था. इस दौरान जानकारी मिलने के मृतक का भतीजा धनराज दास को जानकारी मिलने के बाद वो भी घटनास्थल पहुंचा, और मामले की जानकारी लिया। जबकि जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच किया. मृतक के भतीजे की माने तो मृतक रामेश्वर दास मानसिक तनाव में था, और इलाज चल रहा था. मानशिक तनाव में रहने के कारण ही मृतक परेशान भी रहता था। इधर जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.