गिरिडीह : ईद उल जुहा (बकरीद) का पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया. अधिकारियों ने नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी मॉनिटरिंग व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
सीसीटीवी के माध्यम से संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. जिला प्रशासन ने पर्व को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वे पूरी तरह तैयार रहें.
वहीं, आम जनता से भी अपील की गई है कि वे पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.