PUBLIC REPUBLIC NEWS

बीडीओ ने डीलर के विरुद्ध शिकायत की गांव जाकर पड़ताल किया

Giridih news.जमुआ प्रखण्ड के लहंगिया के कार्डधारियों को तीन माह से राशन नही मिलने की शिकायत की जांच के लिए जमुआ के बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा ने गुरुवार को गांव जाकर कार्डधारियों से रुबरु हुए. उन्होंने कई कार्डधारियों से पूछताछ की. कार्डधारकों को शिकायत है कि डीलर तीन माह से राशन नही दिया है और कार्ड भी बहुत लोगों का अपने पास रख लिया है।कार्डधारियों में कलवा देवी पति कृपाली मण्डल, कुरैशा खातून पति नसीम मियां, जमीला खातून पति रसूल मियां जैसी महिला कार्डधारियों की शिकायत है कि तीन माह से राशन मिला ही नही.कार्ड भी डीलर रख लिया है.सरवती खातून ने कहा शिकायत करने पर छह कार्डधारियों का नाम ही सूचि से गायब कर दिया।आसमां खातून पति मिनहाज हुसैन, गुलनाज खातून पति शमशुल मियां ने बीडीओ से कहा कि अगस्त माह से उन्हें राशन नहीं मिला है. लोहजी खतून पति अकील मियां,जमीला खातून पति यूसुफ मियां,और जैनब खातून ने डीलर की मनमानी की शिकायत की. बता दें कि लहंगिया के कार्डधारक डीलर कामेश्वर मण्डल के खिलाफ एक पखवारे से मुखर हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी इन्हें हिमायत हासिल हैं.पिछले दिनों कार्डधारकों द्वारा लहंगिया के उक्त डीलर की मनमानी के खिलाफ जमुआ ब्लॉक जाकर बीडीओ को लिखित शिकायत सौंपा था. उसी के आलोक में बीडीओ जांच करने पहुंचे थे. इस बाबत बी डीओ ने बतलाया कि जन शिकायतों की जांच की गई है. कहा कि गरीबो के राशन को डकारने की हर कोशिश नाकाम कर दी जाएगी।कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

 

Exit mobile version