PUBLIC REPUBLIC NEWS

मोहनपुर स्थित हनी होली स्कूल के मतदान केंद्र में भाजपा और झामुमो समर्थक बुधवार को 4 बजे आपस में भिड़ गए।

गिरिडीह:- मोहनपुर स्थित हनी होली स्कूल के मतदान केंद्र में भाजपा और झामुमो समर्थक बुधवार को 4 बजे आपस में भिड़ गए। हालांकि पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए तुरंत ही मामले को शांत कर दिया।इस दौरान कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया गया कि भाजपा के समर्थक जेएमएम समर्थकों पर बोगस वोटिंग का आरोप लगा रहे थे।जिस पर जेएमएम समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को को मारने की धमकी थी।इसी बार को लेकर हंगामा हुआ।जिसके बाद जेएमएम प्रत्याशी सुदीब्य कुमार सोनू भी मौके पर पहुंचे और स्थिती को समझा।साथ ही अपने लोगों को शांत करवाया। इधर भाजपा नेत्री शालिनी बैशिकयार और पिंकी सिंह ने कहा कि झामुमो समर्थकों को प्रशासन के द्वारा भी भारी छूट दी जा रही है। जबकि भाजपा समर्थकों की कड़ाई से जांच हो रही है।

Exit mobile version