Giridih news.बिरनी प्रखंड के चोंगाखार में धान काटने को लेकर दो चचेरे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक महिला सहित आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए बिरनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर सभी का इलाज चल रहा है और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया गया कि भोला यादव और नारायण यादव दोनों चचेरे भाई हैं और दोनों के बीच जमीन का विवाद पिछले कई वर्षों से चल रहा है। आज धान काटने को लेकर दोनों पक्षों में तू तू में में हुई और देखते-देखते दोनों पक्ष हिंसक हो उठे. इस दौरान जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे भी चले.