बेंगाबाद :- मोतीलेदा निवासी विकास कुमार वर्मा को एक युवक ने ईंट से मार कर घायल कर दिया।बुधवार को 1 बजे ईसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। बताया गया कि राजू महतो का पुत्र विकास कुमार वर्मा सेंटरिंग मिस्त्री है। यह बजरंग चौक में ठेकेदार की तरफ से एक घर में कम कर रहा था।इसी बीच यह जिसके घर में काम कर रहा था।उस घर के मालिक ने किसी बात को लेकर इसे नीचे उतरने को कहा।जिसके बाद यह धीरे-धीरे सेंटरिंग प्वाइंट से नीचे आ रहा था।तभी मालिक का बेटे ने ईंट से इसके सर पर मार दिया। जिससे यह घायल हो गया ।घायल अवस्था में इसे कुछ लोग सदर अस्पताल लेकर आए।जहां ईसका इलाज चल रहा है। हालाकि इसे क्यों मारा गया इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई।