PUBLIC REPUBLIC NEWS

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहली बार देवघर पहुंची जहां दोनों ने पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच बाबा बैधनाथ का जलार्पण किया

देवघर:- राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता पर आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पहली बार देवघर पहुंची जहां दोनों ने पूरे विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच बाबा बैधनाथ का जलार्पण किया.बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री बाबा बासुकीनाथ के दरबार में भी हाजरी लगाई.आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव के बाद देवघर और बासुकीनाथ में पूजा का कार्यक्रम तय किया गया और फिर.करीब तीन घंटे के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन देवघर और बासुकीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद बासुकीनाथ के ही फारेस्ट गेस्ट हॉउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे.इस बीच देवघर में सीएम के कार्यक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए एयरपोर्ट से बाबा बैधनाथ मंदिर तक के तमाम चौक -चौराहों के अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस की भारी तैनाती देखने को मिली और जिला प्रसाशन की तरफ से भी सीएम और उनकी विधायक पत्नी को पूजा अर्चना कराने के लिए तमाम इंतज़ाम किए गए थे.

Exit mobile version