गिरिडीह:- झंडा मैदान में गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, रांची के तत्वाधान में “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में जिला परिषद, अध्यक्ष मुनिया देवी, उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, अपर सर्माहता विजय सिंह बिरुआ, गिरिडीह अनुमण्डल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला नियोजन पदाधिकारी मो० इमरान फारूकी शामिल हुए। मेले की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। रोजगार मेला में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने भाग लिया। रोजगार मेला में कुल 27 प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया। मौके पर 145 अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए विशिष्ट अतिथियों द्वारा-10 बेरोजगार युवकों को ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य 23 नियोजकों द्वारा कुल- 379 अम्यार्थियों को Short Listed किया गया है। जिन्हें लिखित परीक्षा/साक्षात्तकार के पश्चात अंतिम रूप से चयन कर ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को बेहतर से बेहतर रोजगार के विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जिले में बड़ी-बड़ी कंपनियों के द्वारा जिले के युवाओं को चिन्हित कर रोजगार मुहैया कराया जा सके।
झंडा मैदान में गुरुवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, रांची के तत्वाधान में “दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला-2025” का आयोजन किया गया।
