Giridih news.जमुआ के माले नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि मनौवर हसन बंटी ने जमुआ प्रखंड में संचालित पत्थर खदान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग मुख्यमंत्री से की है। इस संबंध में मंगलवार को सीएम को गिरिडीह में मांगपत्र सौंपते हुए उन्होंने कहा है कि प्रखंड के दलिया और गोविंदपुरा गांव में पत्थर खदान संचालित है। उक्त स्थानों पर आबादी के निकट माइंस संचालित है। विरोध करने पर लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर उन्हे जेल भेजा जाता है।