PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा: सीमेंट लदी ट्रक और मवेशी वाहन की टक्कर में दोनों चालकों समेत दर्जनों मवेशियों की मौत

गिरिडीह: जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहलीडीह के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी जान चली गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। धनबाद से गिरिडीह की ओर जा रहा सीमेंट से लदा एक ट्रक और गिरिडीह से धनबाद जा रहा मवेशी लदा वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दोनों चालक अपनी-अपनी गाड़ी में ही फंस गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही ताराटांड थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से वाहनों के अगले हिस्से को काटकर काफी मशक्कत के बाद दोनों चालकों के शवों को बाहर निकाला गया।

 

इस दर्दनाक हादसे में जहां दर्जनों मवेशियों की मौत हो गई, वहीं कई मवेशी घायल भी हुए हैं। फिलहाल मृत चालकों की पहचान नहीं हो सकी है। एक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जबकि दूसरे की पहचान के प्रयास जारी हैं।

 

घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग काफी देर तक घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version