रांची: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव मारा गया है. मुठभेड़ उस वक्त हुई जब अमन साव को रायपुर जेल से लाया जा रहा था.जानकारी के मुताबिक, अमन साव को झारखंड एटीएस छत्तीसगढ़ के रायपुर से वापस लेकर लौट रही थी. इसी क्रम में पलामू के चैनपुर और रामगढ़ थाना के बीच अन्धारी ढोढा में अमन साव के गिरोह ने पुलिस वाहन पर बम से हमला कर दिया. इस दौरान अमन साव जवान का राइफल छीनकर भाग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया.

इस दौरान पुलिस पर अमन साव ने फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में अमन साव को गोली लगी और उसकी मौत हो गई है. फायरिंग में एक जवान के पैर में भी गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव को गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. मुठभेड़ में एक जवान को भी गोली लगी है. मौके पर एंबुलेंस को भेजा गया है- रीष्मा रमेशन, पलामू एसपी

दरअसल, अमन साव पूरे झारखंड के लिए सिर दर्द बना हुआ था और पूरे झारखंड में 100 सभी अधिक अपराधी घटनाएं के मामले दर्ज है. पलामू पुलिस के एक बड़ी टीम इलाके में कैंप कर रही है और हालात का जायजा ले रही. पलामू में एक दर्जन से भी बड़े अपराधी घटनाओं के मामले अमन साव पर दर्ज थे. अमन साव पर पलामू में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट नेशनल हाईवे पर फोरलेन का कार्य पर रंगदारी के लिए फायरिंग करवाने का आरोप है. इसके अलावा अमन साव पर लातेहार के बालूमाथ के इलाके में कई बड़े अपराधी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *