PUBLIC REPUBLIC NEWS

बेंगाबाद के बिशनपुर निवासी फागु मंडल की सड़क हादसे में हुई मौत,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

बेंगाबाद :- बिशनपुर निवासी फागु मंडल की मौत शनिवार की सुबह 6 बजे सड़क हादसे में हो गई। बताया गया की फागू मंडल का बिशनपुर में मेन रोड के इस पार और उस पर दोनों साइड एक एक घर है।बताया गया कि यह सुबह रोड क्रॉस करके अपने एक घर से दूसरे घर की ओर जा रहे थे।तभी किसी अज्ञात वाहन ने इसको कुचलते हुए आगे निकल गया।जिससे इसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोग ने तुरंत पुलिस प्रशासन को खबर किया।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर कब्जे को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की। दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया।पुलिस फिलहाल उसकी खोजबीन में जुटी है।

Exit mobile version