गिरिडीह:शहर के बरमसिया स्थित ममता कुमारी के घर में सोमवार रात आग लग गई।मंगलवार को इसको लेकर ममता कुमारी ने नगर थाना में आवेदन देकर कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया।बताया गया कि रक्षित हाउस के सामने गली में इनका घर है।इस बाबत ममता कुमारी ने आरोप लगाया कि इनलोगों को जान मारने के उद्वेश्य से संतोष यादव अपने सहयोगियों के साथ इनके घर पहुंचा और पेट्रोल छिड़क कर इनके घर में आग लगा दिया। आग लगने की दुर्गंध से उनके घर उनके सदस्य अनु कुमारी मौके पर पहुंची तो इसे धमकी देकर आग लगने वाले लोग भाग गए। इस बाबत अन्नू ने बताया कि उन लोगों ने ईनके परिवार के लोगों को जलाकर मारने का भी प्रयास किया।