PUBLIC REPUBLIC NEWS

आपात स्थिति से निबटने के लिए तैनात रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा बड़ा चौक से किया गया फ्लैग मार्च

गिरिडीह:- रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा शनिवार शाम 5 बजे बड़ा चौक से फ्लैग मार्च किया गया।हर आपात स्थिति में दंगाईयों और पत्थरबाज से निपटने के लिए शनिवार को गृह मंत्रालय के रैपिड एक्शन फोर्स कि 106 बटालियन ने गिरिडीह में फ्लैग मार्च किया। एसडीपीओ जीतवाहन उंराव और बटालियन के डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च किया गया। और लोगो से अपील करने के साथ रेपिड एक्शन फोर्स ने आपस में भाईचारे के साथ रहने की बात भी की। इस दौरान बटालियन में शामिल जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया। और शहर के भौगोलिक क्षेत्र से रूबरू हुए। जिसे किसी घटना को अंजाम देने के बाद कोई असमजिक तत्व फरार ना हो पाएं। वैसे माना जा रहा है कि संभल कि घटना को लेकर गिरिडीह में केंद्र सरकार के अर्धसैनिक बल में रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर में अमन चैन के लिए फ्लैग मार्च किया।

Exit mobile version