गिरिडीह:विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग द्वारा आयोजित अंर्तमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत एयर राइफल्स एवं पिस्टल शूटिंग कम्पीटीशन ई जी इवनिंग कालेज, इराक, हजारीबाग में 19 नवंबर को आयोजित हुआ जिसमें गिरिडीह कालेज के चार विद्यार्थी, मो बिट्टू, वंदना कुमारी, सृष्टि कुमारी, राजकुमार दास सहित विश्वविद्यालय के आठ कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें मो बिट्टू का चयन जोनल के लिए हुआ है। जोनल प्रतिस्पर्धा 1 दिसम्बर से पंजाब विश्वविद्यालय में होगी। जिसमें गिरिडीह कालेज के बिट्टू शामिल होगें। वहाँ से क्वालिफाई होने पर वह नेशनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेगा। बिट्टू ने बताया कि उसे ओलम्पिक में भाग लेने की इच्छा है। उसकी सफलता पर प्राचार्य डा अनुज कुमार सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि गिरिडीह कालेज में अध्ययन के साथ-साथ खेल कूद का बेहतरीन प्रदर्शन रहता है। क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी और एयर राइफल्स तथा पिस्टल में विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय तथा अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर परचम लहराया है। ऐसे प्रदर्शन से कालेज में हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *