Giridih News.सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को डाडीडीह में गिरिडीह धनबाद मुख्य मार्ग को जाम किया गया. यह जाम कई घंटे तक लग रहा जिससे सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लग गई. शाम के वक्त सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।बताया गया कि शनिवार देर शाम कोवाड के नजदीक कुरूमडीहा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में डाडीडीह निवासी फिरोज अंसारी,इम्तियाज अंसारी की और महावीर गली के जीतू की मौत हो गई।वही डाडीडीह निवासी पिकअप वैन चालक परवेज अंसारी जख्मी हो गया.ये चारों डाडीडीह से पिकअप वैन में साबुन लेकर सरिया जा रहे थे. इसी बीच एक खजूर के पेड़ से टकराकर यह हादसा हो गया. इसी को लेकर मुआवजे की मांग करते हुवे मृतक के परिजनों ने गिरिडीह धनबाद मुख्य सड़क को जाम कर दिया। यह लोग 10 लाख रुपया मुआवजा मांग रहे थे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और इन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. बताया गया की 25 दिसंबर को पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिया जाएगा.