PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह पुलिस ने सरिया क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, पांच मोबाइल और 6 सिम भी किया गया बरामद।

Giridih News.झारखंड सीआईडी द्वारा तैयार किया गया प्रतिबिंब ऐप तेजी से कामयाबी की ओर बढ़ रहा है. इसी प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से गिरिडीह पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. प्रतिबिंब एप के माध्यम से प्राप्त नंबरों के आधार पर गिरिडीह पुलिस के द्वारा एक टीम गठित कर सरिया क्षेत्र में डीएसपी साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी कराई गई. जहां से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तारी किया गया. जिसमें एक महिला भी शामिल है. ठगों के पास से 5 मोबाइल और छह सिम बरामद किए गए. यह दोनों आरोपी आम लोगों से व्हाट्सएप चैट एवं न्यूड वीडियो कॉलिंग के माध्यम से स्क्रीनशॉट लेकर उसके पिक्चर को मॉर्फिंग कर एवं स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए पैसा की ठगी करते थे.

Exit mobile version