PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया

GIRIDIH NEWS.गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। डीसी ऑफिस स्थित पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल से इसकी जानकारी शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी। बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि जमुआ थाना क्षेत्र के बेहराडीह ग्राम में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग करके आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। इसके बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया और चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदेही पर फर्जी सिम की खरीद बिक्री करने वाला एक अपराधी मेराजुद्दीन अंसारी की गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना स्थित डाक बंगला चौराहा से की गई। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके निशानदेही पर अन्य 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 27 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 4 मोटरसाइकिल, 2 कार और 1,38,100 नकद कैश बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास मंडल मनोहर मंडल अजय मंडल अजनबी मण्डल मेराजूद्दीन अंसारी सराफत अंसारी भीखलाल मंडल सुरेन्द्र कु० मंडल, कृष्णा कु० मंडल, ओमप्रकाश मंडल, दीपू कुमार साव प्रदीप मंडल सुमन कुमार शर्मा सुभाष राय मोहम्मद इकराम अंसारी रिजवान अंसारी जावेद अंसारी जाबिर अंसारी शेख गुड्डू डब्लू कुमार तुरी शामिल है। एसपी ने बताया कि लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाकर साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है और हर हाल में साइबर अपराध मुक्त गिरिडीह जिला को बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अपराधी अपराध कर लग्जरी कार और मकान बनाकर एस की जिंदगी जी रहा था। एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरिडीह के ऐसे लोग जो बाहर में साइबर अपराध कर रहे हैं उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी साइबर अजय कुमार, श्याम बाबू राठौड़,गौरव कुमार, संजय मुखियार, साकेत वर्मा, सौरव सुमन, जितेंद्र नाथ महतो , रोशन कुमार,सरोज मंडल, आशुतोष कुमार रंजन, सुबल डे मौजूद थे।

Exit mobile version