गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा मतदान के प्रति जागरुकता को ले कर उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी पहुंचे जहा स्थानीय मुखिया शिवनाथ साव ने एसपी को अंग वस्त्र और हरसिंगार का पौधा देकर स्वागत किया और 80 वर्ष पूरे कर चुके बुजुर्गों को मतदान करने के प्रति एसपी गिरिडीह ने बुजुर्गों को जगरूप किया और मतदान के समय हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया एसपी गिरिडीह ने बुजुर्गों को गुलाब फूल दे कर जितनी देवी, सीतिया देवी, देव कुमार साहू, टेकनरायण साहू, घनश्याम साहू, मीना देवी, को समानित भी किया और स्कूल के बच्चों को शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित किया बच्चों ने भी एसपी से सवाल पूछे साथ ही साथ एसपी ने साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया और साइबर अपराध से बचने के बारे में बताएं और एक पुस्तिका साइबर अपराध के जागरुकता से संबधित सभी बच्चों के बीच वितरण किए एसपी के साथ गिरिडीह के सार्जेंट/मेजर भी साथ थे उन्होंने भी बच्चों को सिविल सर्विस में जानें के लिऐ प्रेरित किया मुखिया शिवनाथ साव ने कहा की एसपी साहब को धन्यवाद देते है की हमरे पंचायत के सरकारी स्कूल में आ कर बच्चों को शिक्षा के प्रेरित किया जिला के आला अधिकारी यदि कुछ समय निकाल कर इसी तरह सरकारी स्कूलों में बच्चों को प्रेरित किया तो बच्चों का मनोबल बढ़ेगा.