PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह : संविधान दिवस पर ली गई शपथ, पढ़ी गई भारतीय संविधान की उद्देशिका

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय

गिरिडीह व्यवहार न्यायालय

Giridih News : संविधान दिवस के अवसर पर गिरिडीह न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारतीय संविधान की उद्देशिका को पढ़कर शपथ लिया गया।
“हम ,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को:
सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने के वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 ईस्वी को एतत् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं ।”
इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 6 लक्ष्मीकांत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव सौरभ कुमार गौतम ,न्यायाधीश प्रभारी आशीष अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी एडिथ होरो, अभिजीत पांडे, इशराक जिया खान, एल एस डी सी के सदस्य व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी गण, पीलबी उपस्थित रहे।

Exit mobile version