गरिडीह : ताराटांड़ थाना क्षेत्र के गिरिडीह टुंडी मुख्य मार्ग की पंडरी के पास बलेनो और डिजायर में हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेने के साथ गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया स्विफ्ट डिजायर धनबाद से गिरिडीह की ओर से आ रही थी। वहीं गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे बोलेनो कार से स्विफ्ट डिजायर की सीधी टक्कर हो गई। जिससे स्विफ्ट डिजायर में बैठे तीन व्यक्तियो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बेलेनो में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।