PUBLIC REPUBLIC NEWS

घूंघट पर घमासान रिसेप्शन में नहीं दिखा चेहरा तो भड़के खान सर, बोले– ‘अब हम भी कन्फ्यूज़ हैं'”

पटना। देश के चर्चित शिक्षक और यूथ आइकन खान सर इन दिनों अपने रिसेप्शन को लेकर सुर्खियों में हैं. लेकिन चर्चा का केंद्र बना है उनकी पत्नी का घूंघट, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. समारोह के दौरान उनकी पत्नी ने परंपरागत घूंघट किया हुआ था, जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आया. इस पर कुछ यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए और तरह-तरह की तस्वीरों को वायरल कर दावा करने लगे कि यही खान सर की पत्नी हैं.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खान सर ने साफ कहा कि यह उनके गांव की परंपरा है, जिसमें घूंघट को सम्मान का प्रतीक माना जाता है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “लोग बिना पुष्टि के किसी भी लड़की की फोटो को वायरल कर रहे हैं और हमें टैग कर पूछते हैं – क्या यही आपकी पत्नी हैं?”

खान सर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भैया, हम तो परेशान हो गए हैं. कौन-कौन सी लड़की के साथ मेरी फोटो जोड़ दे रहे हैं, अब हम खुद कन्फ्यूज़ हैं.” उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहें फैलाने से बचें और दूसरों की निजता का सम्मान करें.

सोशल मीडिया पर यह मामला अब बहस का मुद्दा बन गया है . क्या परंपरा को निजी जीवन में निभाना गलत है या पब्लिक फिगर होने के नाते हर पहलू सार्वजनिक होना चाहिए.खान सर के प्रशंसक इस पूरे मामले में उनके पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version