PUBLIC REPUBLIC NEWS

गिरिडीह सेंट्रल जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में चल रहा है इलाज। हैदराबाद से प्रेमिका संग लौटे युवक पर अपहरण का आरोप, जेल भेजे जाने के बाद उठाया कदम

गिरिडीह: सेंट्रल जेल गिरिडीह में एक बंदी ने फांसी लगाने की कोशिश की. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. समय रहते जेल पुलिस ने उसे फंदे से उतार लिया, जिससे उसकी जान बच गई.

बताया गया कि फांसी लगाने की कोशिश करने वाला युवक नवीन मिस्त्री (उम्र 20 वर्ष), गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरुवा गांव का रहने वाला है। वह रामचंद्र मिस्त्री का पुत्र है.सूत्रों के मुताबिक, नवीन 19 मई को एक लड़की को लेकर फरार हो गया था. इसके बाद दोनों ने हैदराबाद के एक मंदिर में शादी कर ली थी. उधर, लड़की के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए गांवा थाना में मामला दर्ज कराया था.मामले की जांच के बाद पुलिस ने 28 मई को दोनों को हैदराबाद से बरामद कर गांवा थाना लाया. पूछताछ के बाद युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.जेल पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। जेल प्रशासन द्वारा समय रहते हस्तक्षेप किए जाने के कारण युवक की जान बच सकी.

 

फिलहाल नवीन मिस्त्री का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले की जानकारी जेल प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को दे दी है। घटना को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version