पीड़ित महिला साइना परवीन के परिजनों ने बताया कि हम लोग डाडीयाडीह का रहने वाले हैं और अपनी बेटी की शादी लगभग 12 माह पहले तेलोडिह के निवासी अब्बास का बेटा मो सद्दाम अंसारी के साथ किया था। शादी के कुछ ही महीने बाद से मेरी बेटी साइना परवीन के साथ मारपीट करने लगा था। कई बार पंचायत भी हुआ रात में अचानक दामाद सद्दाम अंसारी ने फोन कर सूचना दिया कि आपकी बेटी की तबीयत काफी खराब है और उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। यह सुनकर जब हम लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी साइना परवीन बेहोश की स्थिति में बेड पर पड़ी हुई है और ससुराल वाले सभी लोग फरार हैं। बेटी के होश आने के बाद जब उनसे बातचीत घर वालों ने किया तो उन्होंने बताया की रविवार रात को खाना बनाने के दौरान उसकी ननद रूबी परवीन और सास कोरैसा खातून कहने लगी कि अपने पिताजी से ₹5 लाख मांग के लाकर दो तभी तुम्हें इस घर में रहने देंगे अन्यथा तुम्हें हम लोग मार कर फेंक देंगे। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई और फिर उन लोगों ने उसके मारपीट किया उसके बाद इन दोनो ननद रूबी परवीन सास कुरेशा खातून ने मिलकर जबरन जहर पिला दिया। उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ भी नहीं मालूम फिर हम लोग सदर अस्पताल पहुंचकर उसका इलाज कराने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। ऐसी घटना पहली बार नहीं घटी है। मोहम्मद सद्दाम अंसारी के द्वारा लगातार मेरे बेटी के साथ मारपीट किया जाता है और हमेशा ₹5 लाख का मांग करते हैं। बहुत मुश्किल से अपना जमीन जायदाद बेचकर हम अपनी बेटी की शादी किए थे। हम लोग गरीब हैं अब हमारे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि वैसे लड़कों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।