Giridih news.भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी गिरिडीह इकाई का रविवार को शांतिपूर्ण चुनाव के बाद देर शाम तक परिणाम घोषित हो गया। इस दौरान सर्व सम्मति से कार्यकारिणी सदस्यों ने अरविंद कुमार को चेयरमैन, चरणजीत सिंह सलूजा को वाइस चेयरमैन, विवेश जलान को सचिव निकिता गुप्ता को उप सचिव मुकेश कुमार जलान को कोषाध्यक्ष के रुप में चुना. सिर्फ विवेश जलान वोटिंग के माध्यम से सचिव पद पर नियुक्त हुए। वहीं अन्य पदाधिकारी का चयन सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्यों ने किया. इस चुनाव में सबसे अधिक 23 वोट कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा ने प्राप्त किया। वही नवनियुक्त चेयरमैन अरविंद कुमार ने 16 मत प्राप्त किए. कार्यकारिणी सदस्य के रुप में मदनलाल विश्वकर्मा के अलावे तारकनाथ देव राकेश मोदी डॉक्टर मोहम्मद आजाद संजय कुमार भूदोलिया चुने गए। नतीजों की घोषणा सदर एसडीएम सह रिटर्निग ऑफिसर विशालदीप खलको ने किया. उन्होंने कहां की शांतिपूर्ण तरीके से रेड क्रॉस सोसाइटी का चुनाव संपन्न हो गया. तीन बजे के बाद मतगणना शुरू हुई और देर शाम तक इसका परिणाम सामने आ गया. उन्होंने भी सभी चयनित पदाधिकारीयो को धन्यवाद दिया। इस दौरान नवनियुक्त चेयरमैन अरविंद कुमार ने शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया वहीं कार्यकारिणी सदस्यों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मेरे प्रति जो सदस्यों ने विश्वास जताया उसपर सदैव खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि तमाम लोगों को साथ लेकर चलेंगे रेड क्रॉस को एक नई पहचान दिलाने का काम करेंगे सभी सेवा को चालू करवाया जाएगा ओपीडी मेडिसिन सेंटर एंबुलेंस सेवा एवं अन्य सुविधाओं को सुचारू रूप से आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा. सचिव विवेश जलान और कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए साथ देने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि मिलकर रेड क्रॉस सोसाइटी को एक नई दिशा में अग्रसर करेंगे.