गिरीडीह:- गिरिडीह के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे मतगणना के प्रक्रिया की जानकारी शुक्रवार को 12:00 बजे डीसी ऑफिस से दी गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया धनवार में 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे, बगोदर 24 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 20 टेबल होगी, जमुना 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे, गांडेय 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे, डुमरी 24 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे वहीं गिरिडीह विधानसभा में 21 राउंड में मतगणना होगी जिसमें 18 टेबल होंगे।
किस विधानसभा क्षेत्र के कौन निर्वाची पदाधिकारी – सहायक निर्वाची पदाधिकारी जाने:-
साथी सभी विधानसभा में अलग-अलग निर्वाचित पदाधिकारी सहायक निर्वाचित पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं धनवार खोरी महुआ एसडीओ अनिमेष रंजन गिरिडीह तिसरी और गांवा सीओ, बगोदर सरिया एसडीओ संतोष गुप्ता बिरनी सरिया और बगोदर सीओ, जमवा अपार समाहर्ता विजय सिंह गिलुआ देवरी जमुआ सीओ ओर जमुआ बीडीओ, गांडेय जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी बेंगाबाद , गांडेय सीओ, गांडेय बीडीओ, गिरिडीह विधानसभा में गिरिडीह एसडीओ श्रीकांत य बिस्पुते गिरिडीह, पीरटांड़ सीओ ओर गिरिडीह बीडीओ, डुमरी विधानसभा में डुमरी एसडीओ सहजाद परवेज -डुमरी नावाडीह सीओ ओर डुमरी बीडीओ सभी टेबलों पर मुस्तैद नजर आएंगे।