गिरिडीह:पचंबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माथाडी कोल्हरिया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. घर की मरम्मत के दौरान अचानक दीवार गिरने से चार वर्षीय मासूम आयुष कोल्ह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता जगदीश कॉल गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदीश कोल्ह अपने घर में पुराने कपड़े के मकान को हटाकर दीवार की मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान वे और उनका पुत्र आयुष दीवार के पास बैठकर कुछ काम देख रहे थे.अचानक जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई और दोनों मलबे में दब गए.
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मलबे में दबे पिता-पुत्र को बाहर निकाला. दोनों को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने आयुष कॉल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जगदीश कॉल के पैर में गंभीर चोटें आई हैं, उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.